एक मीठी सी हंसी का दीदार कर रहे है
प्यार कर रहे है, हम प्यार कर रहे है…
बेचैन निगाहों से, अपनी मुहोब्बत का इजहार कर रहे है
प्यार कर रहे है, हम प्यार कर रहे है…
आँखों में शरारत उनके, अलग कुछ कहने का अंदाज है
बातें तो बनाते है बहुत सी, मगर कुछ अपना मीठा सा एहसास है
मदमस्त सी आँखों से, ये इजहार कर रहे है
प्यार कर रहे है, हम प्यार कर रहे है…
कभी अनजाने लगते है, कभी अपने बन जाते है
पास आते ही उनके ,जाने हम कहाँ खो जाते है
नजदीकियों का उनकी , मन में एहसास कर रहे है
प्यार कर रहे है, हम प्यार कर रहे है…
नजरे मिला ना पाए उनसे, क्यों दिल धड़क रहा है
बस उन्ही का चेहरा , मेरे दिल में बस रहा है
छुपके तिरछी निगहाओं से अपनी, उनका दीदार कर रहे है
प्यार कर रहे है, हम प्यार कर रहे है…
हम उनसे कर ना पाये , इजहार अपने मन का
पर वो समझ चुके थे, हर हाल मेरे दिल का
खामोशियों से अपनी, दिल का, बयां हर हाल कर रहे है
प्यार कर रहे है, हम प्यार कर रहे है…
वो पास आकर बैठे, और मुस्कुरा रहे थे
हम उंगलियों से अपनी, उंगली दबा रहे थे
मुँह में दबा के पल्लु, पैरों की थिरकनों से
घबराहटों का अपनी, इजहार कर रहे है
प्यार कर रहे है, हम प्यार कर रहे है…
बेचैन निगाहों से, अपनी मुहोब्बत का इजहार कर रहे है
प्यार कर रहे है, हम प्यार कर रहे…
-रूचि जैन
Read my other Hindi poems : “उड़ान बाकि है” , “मेंरी जिंदगी भी तो एक खुली किताब ही है“
Read my English poems : “Cloud’s Pain“, “Beautiful golden heart“