हम दोनों है आज आमने सामने
फर्क बस इतना सा हैं
हमने शिद्दत से चाहा उनको ,
और तुमने शिद्दत से हमसे नफरत की
*******************
आर्य मेंशन
आरती के मोबाइल पर एक मैसेज आता है।
आरती मैसेज खोलकर पढ़ती है।
फिर आरती किसी को फ़ोन करती हैं और उसके चेहरे पर एक कुटिल मुस्कान आ जाती हैं।
“समझ गए न तुम , क्या करना है ? इस बार काम होना चाहिए, समझे तुम,,,,”, आरती फ़ोन पर किसी को ये बोलते हुए तिरछा हंसी।
उसके चेहरे की कुटिल मुस्कान बता रही थी कि वो कितनी शातिर है और उसके दिमाग में कुछ अच्छा तो नहीं ही चल रहा है।
*****************
मनाली
उधर आन्या अपने सभी दोस्तों के साथ अभी भी वही मार्किट में थी , मीता एक बड़ी सी दुकान के अंदर खरीदारी कर रही थी , रवि और आलिया भी उसके साथ ही थे और आन्या भी दुकान में घुमते हुए अपने घरवालों के लिए सामान देख रही थी , तभी एक चाय देने वाला लड़का आन्या के पास आकर बोलता है , “दीदी आपको कोई भैया वहां बुला रहे है “,
“कौन भैया?” , आन्या ने उस लड़के की तरफ देखते हुए कहाँ और फिर बाहर की ओर देखने लगी।
“कहाँ? मुझे तो कोई नहीं दिख रहा। “, आन्या ने फिर से लड़के की तरफ देखते हुए कहाँ।
“यहाँ नहीं दीदी , वहां बाहर पार्किंग में बुलारे हैं , आप खुद जाकर देख लो ना।”, लड़के ने कहाँ और फिर बाहर की ओर भाग गया।
आन्या सुनकर दुकान से बाहर की ओर आई और फिर इधर उधर देखने लगी फिर वो पार्किंग की तरफ कदम बढ़ा देती हैं।
.
.
.
.
.
.
.
पार्किंग एरिया काफी खाली पड़ा था , ना ज्यादा लोग थे ना गाड़िया।
आन्या को थोड़ा अजीब भी लग रहा था और साथ में कोई दोस्त भी नहीं था।
तो उसके मन में एक अजीब सी बैचनी होने लगती है , ” क्यों आ गई मैं यहाँ , मुझे अकेले नहीं आना चाहिए था , मैंने तो उनको बताया भी नहीं के मैं यहाँ आई हूँ। वैसे ही आजकल कुछ ठीक नहीं हो रहा मेरे साथ…..मगर…मगर वो तो यहाँ कही भी नहीं दिख रहे और उनकी जीप भी नहीं है।।। फि..फिर…..मुझे यहाँ बुलाया किसने ?”, ये सोचते सोचते आन्या की आँखों में डर दिखाई देने लगता है और वो वहाँ से वापिस जाने के लिए मुड़ती है।
तभी कोई एक दम से पीछे से आकर उसका हाथ पकड़ कर खींचता है और एक गाड़ी की ओट में ले जाता है , डर के मारे आन्या आँख बंद कर लेती है और जोर से चिल्लाने को होती है तो वो उसके मुँह पर अपना हाथ रख देता है….
“उन,,,न,,,,उन,,न,,,”, उसके मुँह से ठीक से आवाज भी नहीं निकल पा रही थी।
आन्या बुरी तरह से छटपटा जाती है….और खुद को छुड़ाने की कोशिश करती है….फिर अपनी आँख खोलती है और उस बन्दे की तरफ देखती हैं तो उसकी आँखें आश्चर्य और डर से बड़ी हो जाती हैं और मन ही मन ,
“म….मा….मानव…व..व……………यहाँ ?”
आन्या मानव को वहां देख कर सहम जाती है और दुबारा उससे खुद को छुटाने की कोशिश करती है। मगर मानव ने उसके दोनों हाथ कस कर पकडे हुए थे और उसे कार से सटाया हुआ था। मानव उसके मुँह से हाथ हटाता है तो वो छटपटाकर बोलती है , “तुम , यहाँ , छोड़ो मुझे , जाने दो , तुम यहाँ क्या कर रहे हो ? मुझे ऐसे रोकने का क्या मतलब हैं ?”
****************
उसे रोता देख कर मानव अजीब तरीके से हसने लगता है जैसे उसके दिल को कोई सुकून मिला हो, “हा हा हा , आज कितनी बेचारी लग रही हो तुम , देखो, देखो आन्या, ऐसे ही मैं हो गया था उस दिन , तुम्हारे पूरे कॉलेज के सामने।
तब तुमने सोचा था?
ख़ैर, रात गयी बात गयी , चलो मैंने तुमको माफ़ कर दिया, मिसेज मानव आर्य “
उसकी लास्ट की लाइन सुनकर आन्या आश्चर्य से उसकी और देखते हुए , “ये क्या बकवास है , मैंने बोल दिया ना मैं तुमसे शादी नहीं करुँगी तो नहीं करुँगी….तुम क्यों नहीं समझ रहे …..और अब तो वैसे भी मैं किसी और से प्यार करती हूँ। “
जैसे ही आन्या ये बोलती है उसकी बात पूरी होने से पहले ही मानव गुस्से में अपना हाथ उसी कार पर दे मारता हैं और आन्या को हाथ से पकड़कर तेजी से आगे को खींच कर कार पर दे के मारता है तो उसका माथा कार से जा के टकराता हैं , “आह…ह…ह ” , आन्या दर्द से चीख उठती है और उसके माथे से हल्का खून आने लगता है , वो अपना हाथ माथे पर रखती है, दर्द के कारण आन्या की आँखों में आंसू आ जाते है और वो रोने लग जाती हैं…..
************************
हेलो दोस्तों ,
…………आप सभी दोस्तों का स्वागत है
ये था एक छोटा सा ट्रेलर “तेरे जैसा प्यार कहाँ” का…..
यहाँ आपको सब मिलेगा प्यार , तकरार, गुस्सा , बदला, रोमांस ♥, सस्पेंस, थ्रिल…. बस थोड़ा धीरज रखे और शुरू से अंत तक पढ़े…..
कहानी में यह सब कब कैसे और क्यों हुआ , ये जानने के लिए कहानी को शुरुवात से पढ़े और मेरे साथ बने रहिये कहानी के अंत तक….
हर एक स्टेप पर , हर पार्ट पर आपके साथ की , प्यार की , आपकी रेटिंग ♥ की और आपकी समीक्षा की प्रतीक्षा रहेगी…..
धन्यवाद
-रूचि जैन
****************Readers note*************
😇🥰 Meri rachna pasand karne or sarhana karne ke liye aap sabhi dosto ka ka dil se shukriya…agar meri kahani achi lage to rating or sameeksha jarur kijiyega …intjaar rahega
Very nice story, i always look forward to the next chapters.. 💕
thanks a lot dear 🙂