Pearl In Deep
Passion to write

Tagged: poem

उस आईने में

उस आईने में, जब भी देखूं , अक्स तेरामेरे दिल की बेचैनी झलक जाती हैयू तो रखते है, छुपा के, गम दिल मेंपर ये नमी, आँखों से छलक जाती है कुछ तो गहरे, हैं निशान, इस दिल पेमेरे अतीत की, जैसे निशानी है कोईतुम जो मानो तो, सच है दिल कातुम ना मानो तो , कहानी है कोई सुना था जख्म , इतना, नहीं देते अपनेतुम तो कर गुजरे,  क्या...

तारे हैं बाराती

तेरे हुस्न की चर्चा , जब कभी छिड़ती है महफ़िल में,मेरी हर नज्म,  तेरे आने का इस्तकबाल करती है बना हूँ क्यों मैं आशिक क्यों दीवाना ,क्यों प्यार हुआ हमकोक्यों तमन्ना हर पहर, तेरा ही इन्तजार करती हैं छुड़ा कर साथ हमसे जब  , सब तेरी देहलीज पर आ बैठेउठा दे जब भी तू पलके , ये निगाहे कमाल करती है हर साकी की नज़रे तुझपे है , तड़पता दिल...

तुमसे मिलना अच्छा लगता हैं…

सावन की बरसती फुआरों मेंकुहुकती कोयलिया की आवाज के साथअमुवा की पेड़ की डाली के तलेखिलखिला कर तेरा वो मुस्कुरानामुझे अच्छा लगता हैं… जब तू ओढ़ लेती है सर पर दुपट्टा शरद मेंऔर दुपक जाती है सकुचाके मेरी बाहो मेंतेरी ठण्ड से लाल हुई नाक, गालो का गुलाबीपनऔर तेरा वो उंगलियों से उंगलियों को दबानामुझे अच्छा लगता है …. फूल झरने लगते है जब भीऔर नई कोपले फूट पड़ती हैचहचहाती...

बिखरे पन्नें

बिखरे पन्नो को समेट लूँहर खुशी को मुट्ठी में कैद कर लूँमेरी जिंदगी की किताब है येइसमें चाहत के रंग भर लूँ अक्सर सोचती हूँ मैंबिखरे मोतियों को देखकरएक धागे से इनका प्रेम कितना हैजुड़ा साथ तो बन गई प्रेम की मालाऔर जो छूटा साथ तो ये एक मोती भी अकेला है हर लम्हा, हर पल तुझपे जान निसार कर दूँतमाम उम्र मैं अपनी तेरे नाम कर दूँ।। -रूचि जैन

आशा का दीप

कोरोना के इस टाइम में, दिल की बैचैनी को समझाती मेरी ये कविता-
कठिन समय है, चारो और, फैला घना अँधियारा है
इस अँधियारे में आशा का तू, कोई दीप जला लेना
दूरी रखना तू , पर साथ तू रहना
निराशा को तू न आने देना

अधूरा एहसास

मातृत्व का एहसास एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में बयान कर पाना आसान नहीं हैं… और अगर कोई किसी कारण से इस एहसास से वंछित रह जाये तो….वक़्त के साथ घाव भर जाते है मगर कुछ एहसास ऐसे होते है जो जिंदगी भर नहीं भूले जाते … उनहीं भावनाओ को इन पंक्तियों में उतIरा है … बेपनाह दर्द है दिल में, किसी को दिखाया नहीं जाताअपनी आंख का आंसू हमसे,...

error: Content is protected !!