तेरे जैसा प्यार कहाँ part – 31

आज वो कयामत की रात हैं , जब कोई एक दिल टूट जायेगा।बस रहा था जो नूर बन कर आँखों में , वही एक नासूर जख्म बन जायेगा।। इन्दर रिसेप्शन पर पहुँचता हैं मगर वहाँ उसे कोई दिखाई नहीं देता । उसने एक बार फिर चारो और नज़ारे घुमा कर देखा ,जब कोई नहीं दिखा तो रिसेप्शन पर बैठी एक लड़की से पूछा , “मैं इन्दर राजवंशी आप ही के...