तेरे जैसा प्यार कहाँ part-12
सूरज ढलने के बाद पहाड़ो का अपना एक अलग ही खुमार होता है। इतना काफी होता है कभी कभी किसी भी नवयुगल के दिल में नई उमंगो को जगाने के लिए और उनको अंदर तक रोमांचित करने के लिए भी….फिर इन दोनों पर तो इश्क , पहले से ही अपना असर कर चुका था ।।मौसम काफी रूमानी था , हल्की हल्की रोशनी थी और हल्की हल्की ठंडी हवाएं भी शुरू...