उस आईने में

उस आईने में, जब भी देखूं , अक्स तेरामेरे दिल की बेचैनी झलक जाती हैयू तो रखते है, छुपा के, गम दिल मेंपर ये नमी, आँखों से छलक जाती है कुछ तो गहरे, हैं निशान, इस दिल पेमेरे अतीत की, जैसे निशानी है कोईतुम जो मानो तो, सच है दिल कातुम ना मानो तो , कहानी है कोई सुना था जख्म , इतना, नहीं देते अपनेतुम तो कर गुजरे,  क्या...