Pearl In Deep
Passion to write

तेरे जैसा प्यार कहाँ part – 30

पूरा हाल अभी तक तालियों की आवाज से गूँज रहा था , सभी एक दूसरे के साथ पार्टी का लुफ्त उठा रहे थे , बस उदास और विचलित थे तो बस २ चेहरे ,आन्या और मानव जो अपने चेहरे के भावो को लगातार सभी से छुपाने का प्रयास कर रहे थे।
वेटर अब तक सभी को केक वितरित कर चुके थे और कुछ को छोड़कर अधिकतर लोग अभी भी अपने जोड़े के साथ ही बैठे और खड़े थे। तभी रवि की आवाज एक बार फिर से हॉल में गूंज जाती हैं , “हेलो दोस्तों , आप सभी का एक बार फिर से हमारी पार्टी के खुशनुमा माहौल में स्वागत हैं ,,, हाँ तो मैंने जैसा कि आप सभी से अभी थोड़ी देर पहले कहा था , कि आप सभी के लिए एक और रोमांचक सरप्राइज गेम हैं,,,,,,जो कि आप सभी को इतना रोमांचित कर देगा,,,,,,,,,,,,,,, कि आप सभी मस्ती में झूम उठेंगे ,,,,,,,,,,,,,,

और उसमें जीतने वाला एक पेअर होगा हमारा आज का ‘बेस्ट पेअर ऑफ़ द डे‘,,,,,,,,,,,,,,,,

तो सुनिए आपको करना क्या हैं , सभी जोडिया यहाँ डीजे फ्लोर के पास रखे मुखौटे पहन लेगी , यहाँ डीजे म्यूजिक बजेगा और फिर शुरू होगा हमारा कपल स्वैपिंग डांस , आपको अपना या दूसरे का मुखौटा उतार कर ये नहीं देखना हैं कि आप किसके साथ डांस कर रहे हैं , आपको बीच में रुकना भी नहीं है और स्वैपिंग चालू रखनी हैं , जो रुकेगा वो आउट माना जायेगा ,,,,,,अंत में जो सबसे ज्यादा देर तक फ्लोर पर टिका रहेगा और गेम में बना रहेगा उस बेस्ट डांस करने वाली एक जोड़ी को लास्ट में दिया जायेगा बेस्ट डांस कपल का औदा,,,,,,, तो तैयार है आप सब ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, “, रवि माइक में चिल्लाया ,,,,,
“,,,,,,,,,,,,,,,,यस,,,स,,,,स,,,सस,,,,, जोर से सारे लोग एक साथ चिल्लाये,,,,”
सभी बहुत एक्ससिटेड लग रहे थे और जैसा कि रवि ने बताया था ,,,,उसी रूल के अनुसार सारे लोग मुखौटे पहन कर डीजे पर आ चुके थे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

म्यूजिक बजना शुरू होता हैं ,,,,,,,

सारी की सारी दुनिया भुलाके
मैं तो तेरे नाल नचना
सारी की सारी दुनिया भुलाके
मैं तो तेरे नाल नचना

और सारे पेयर्स गोल राउंड में डांस करना शुरू करते है ,आन्या इन्दर के साथ हैं , मानव संध्या के साथ , धीरज मीता के साथ , आलिया अर्थ के साथ और रवि मौसी के साथ डांस फ्लोर पर हैं , इसके अलावा भी ५-६ पेयर्स और हैं और फिर शुरू होती हैं पार्टनर स्वैपिंग ,,,,,,गाना लगातार चलता रहता हैं और सबका टर्न एक दूसरे के साथ आने लगता है,,,,,,धीरे धीरे पेयर्स चेंज होने लगते हैं , कुछ मिनट बाद ही ऐसा हो जाता हैं कि किसी को कुछ नहीं पता कौन किसके साथ हैं।।।।।।। डांस लगातार चल रहा था , और हर अगले मिनट्स पेयर्स चेंज होने लगते हैं,,,,,,,

Then I see you looking at me
आजा बात कर ले दिल की
होने लगेंगे अफ़साने
You know it,
so sing it..
Now do your hands up and say
Disco Deewaneee…
Aahaa aahaan Hooo..
Disco Deewane
Aahaa aahaan

हर कोई मस्ती में झूम रहा था और जो हिस्सा नहीं ले रहे थे वो उन सबको देखकर आनंदित हो रहे थे ,,,,,,डांस करते करते ३-४ लोग थक कर फ्लोर से उतर आते हैं , बाकि सभी अभी भी डांस में बने हुए हैं , ,,,,,,,गाना लगातार बज रहा हैं ,,,,,,गेम का रूल था इसीलिए कोई भी बीच में नहीं रुक सकता था ,,,,,,,,,,,,पेयर्स की स्वेपिंग लगातार चल रही थी, अब इन्दर के साथ आलिया , मानव के साथ मीता , रवि के साथ आन्या , अर्थ के साथ संध्या और मानव के साथ मौसी आ चुकी थी ,,,,,, सभी बहुत ही मस्ती में झूमकर डांस कर रहे थे , मगर मानव की शातिर निगाहे अन्या पर लगातार बनी हुई थी ,,,,,उसे तो बस यही इन्तजार था कि कब उसका टर्न आन्या के साथ आये,,,,,,,,,

हो नशीली है रात
हो हाथों में हाथ
नाचें-गाएँ साथ
Disco Deewane
Aahaa aahaan

पेअर चेंजिंग फिर से होती हैं और २-३ टर्न के बाद इन्दर संध्या के साथ , आलिया रवि के साथ , मीता अर्थ के साथ, मानव आन्या के साथ और मौसी धीरज के साथ हो जाते हैं ,,,,,,,पेअर स्वैप होते ही मानव आन्या को अपनी ओर खींच कर बाहो में ले लेता है , उसका हाथ आन्या की कमर पर था , “इन्दर ,,,,,”, आन्या ने मन ही मन सोचा ,,,,,,,मगर एक अजीब अजनबी स्पर्श से आन्या को अंदर तक बैचनी होने लगी , “नहीं ये इन्दर नहीं हो सकता ,,,,,फिर ये कौन है ,,,,,” ,उसने मन ही मन सोचा , मगर चेहरे पर मुखौटा होने के कारण वो पहचान ही नहीं पा रही थी कि ये कौन हैं और इन्दर कहा हैं , एक तो वैसे ही आज इन्दर और मानव एक जैसे लग रहे थे ,,,,,,ऊपर से इस वक़्त दोनों ने ही मुखौटा पहना हुआ था।
आन्या को ये अजीब छुअन बर्दास्त नहीं हो रही थी , “कही ये मानव तो नहीं ,,,,,”, आन्या कुछ तय कर पाती इससे पहले ही पेअर फिर चेंज होते हैं और आन्या मानव के हाथ से छूट कर आगे निकल जाती हैं ,,,,,,,,,,मानव गुस्से से अपने दांत भीचता हुआ सोचता हैं , “इस बार फिर हाथ आ जाओ आन्या फिर दिखाता हूँ तुमको और इन्दर को कि ये मानव क्या चीज हैं “,,,,,,इधर डांस लगातार चल रहा था और पेयर्स लगातार बदल रहे थे ,,,,,,,

There’s something about tonight
something very special
something about the way you move that thing
something very special
something about the way you looking at me

इस राउंड में फिर से २-३ लोग फ्लोर से डांस करते करते लड़खड़ा कर उतर जाते है और आउट होकर गेम से बाहर हो जाते हैं ,,,,,,,शफ़ल होते होते आन्या एक बार फिर वापिस इन्दर के पास पहुंच जाती हैं , इन्दर आन्या को बाहो में जकड़कर कान में फुसफुसाता हैं , “कमाल डांस कर रही हो स्वीटहार्ट”, आन्या इन्दर की आवाज पहचानकर शरमा जाती हैं , “तुमने कैसे पहचान लिया,,,,,,,मैं तो किसी को भी नहीं पहचान पा रही हूँ,,,,,”, आन्या ने खुशी ओर आश्चर्य से पूछा,,,,, “तुम्हारी साड़ी से ,,,,,,,,वैसे भी तुम आज क़यामत लग रही हो ,,,,,,,” , इन्दर कहकर मुस्कुराया , ,,,,,,,,,,, तभी पेअर चेंज होता हैं और आन्या आगे सरक जाती हैं ,,,,,,,,

और अब पहुंच जाती हैं संध्या मानव के पास ,,,,,,,, संध्या मानव के डांस करने के तरीके से उसे पहचान लेती हैं और एक पल तिरछा मुस्कुराती हैं ,,अब तो जैसे उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था ,,,,,,”हेलो मानव मैं संध्या ,,,,,,”, संध्या चहककर धीरे से बोली मगर मानव बहुत ज्यादा रियेक्ट किये बिना उसके साथ डांस करता रहा और पेअर फिर चेंज हो गया ,,,,,,,,मानव का रुखा सा व्यवहार देखकर आज संध्या को बहुत तकलीफ सी हुई और उसकी आँखों में आंसू भर गए,,,,जोकि मुखौटे के कारण किसी को दिखाई नहीं दिए ,,,,इसी बेख्याली में संध्या का ध्यान चूकता है और वो लड़खड़ा जाती हैं और बेमन से फ्लोर से उतर आती हैं और गुस्से से मुँह बनाकर दूर खड़ी मानव को देखती रहती हैं जो कि अभी भी डांस में मगशूल था,,,,,,,,,,,,,,,,,,

something very special
yeahhh
something about tonight
something very special

हो ,,,, है ना मुझ पे नज़र तेरी
आँखों में बातें होती हैं
आजा बाहों में आ मेरी
ऐसी ही तो रातें शुरू होती हैं

धीरे धीरे लोग आउट होना शुरू होने लगते हैं ,,,,,मौसी थक कर फ्लोर से उतर आती हैं , अचानक मीता का पैर स्लिप होता हैं और वो भी लड़खड़ाकर फ्लोर से उतर जाती हैं , उसे आउट देखकर धीरज खुद ही गेम छोड़ कर उसके पीछे पीछे फ्लोर से उतारकर उसके पास आ जाता हैं , मीता यह देखकर मुस्कुरा उठती हैं ,,,,,,,धीरे धीरे करके कुछ और लोग , रवि और अर्थ भी आउट हो जाते हैं ,,,,,,
,,,,,,,अब तक सभी काफी थक चुके हैं ,,,,मगर रुकना अलाउड नहीं था ,,,,,,,पेयरिंग फिर चेंज होती हैं ,,,,,अब फ्लोर पर कुल गिनती के लोग रह गए थे , जिनमें मानव , आन्या, इन्दर , आलिया भी थे ,,,,,,,

कभी पल दो पल में यूँ
फुस्सी-फुस्सी बातें होती हैं
दो ही मुलाक़ातों में मिल जाते हैं ज़माने
डिस्को दीवाने..

You know it,
so sing it..
Now do your hands up and say
Disco Deewaneee…
Aahaa aahaan Hooo..

तभी आलिया का भी पैर मुड़ता हैं , वो खुद को सँभालने के चक्कर में अपने साथ खड़े इन्दर का सूट पकड़ लेती हैं मगर फिर भी लड़खड़ा कर डांस फ्लोर से उतर जाती हैं और गेम से बाहर हो जाती हैं और उसके साथ साथ ही बेचारा इन्दर भी धक्का लगने से फ्लोर से उतर जाता हैं,,,,,, आलिया को आउट देखकर अर्थ अनायास ही मुस्कुरा उठता हैं और आलिया के पास आकर खड़ा हो जाता हैं ,,,,,,आन्या की नजर बाहर खड़े इन्दर पर पड़ती हैं ,,,मगर इससे पहले कि वो खुद भी वहां से उतरकर जाने का सोच पाती ,,,,,, एक बार फिर पेयरिंग चेंज होती हैं और आन्या मानव के साथ आ जाती हैं , मानव उसे फिर से अपनी ओर खीचता हैं और अपने करीब कर लेता हैं जिससे आन्या फिर से असहज हो जाती हैं , उसे इसबार समझ आ जाता हैं वो मानव ही हैं , वो जैसे ही मानव को पीछे कर फ्लोर से उतरने की कोशिश करती हैं मानव उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती उसे गोल गोल घुमा देता हैं , आन्या फ्लोर से उतरना चाहती हैं मगर मानव अपने डांस स्टेप तेज कर देता हैं , उसको इस तरह डांस करते देख बाकि बचे २ लोग खुद ही फ्लोर छोड़ देते हैं ,,,,,,

Disco Deewane
Aahaa aahaan
हो नशीली है रात
हो हाथों में हाथ
नाचें-गाएँ साथ

अब बस फ्लोर पर वो दोनों ही रह गए थे म्यूजिक तेज बजने लगता हैं और मानव आन्या के साथ तेजी से डांस स्टेप्स करने लगता हैं ,,,,,

Disco Deewane
Aahaa आहाँ
Disco Deewane
Aahaa आहाँ

उन दोनों को देखकर सब लोग तालिया बजाने लगते हैं ,,,,,,,वो आन्या को एक पल भी सँभलने का मौका नहीं दे रहा था , वो आन्या को अपनी ओर खींचकर , अपने हाथ का सहारा देकर पीछे को झुका देता है और फिर उसे हवा में ही लहराते हुए दूसरी साइड लाकर उसके चेहरे पर अपनी उंगली फिराता है और फिर से उसे सीधा कर गोल गोल घुमा देता हैं ,,,,,, अब तो थकान और घबराहट के कारण आन्या की हालत भी बुरी हो रही थी, मगर लोगो की तालिया लगातार बज रही थी ,,,,,,
इधर यह सब देख देख कर संध्या को अंदर ही अंदर जलन महसूस हो रही थी ,,,,, “काश इस वक़्त मैं तुम्हारे साथ होती मानव,,,,,,,,”, उसने मन ही मन सोचा ,,,,,,,इधर उन दोनों को देखकर अब तो इन्दर भी थोड़ा असहज सा महसूस कर रहा था ,,,,,, मगर ,” ये तो गेम हैं कोई बात नहीं चलता हैं ,,,, मानव वाकई बहुत अच्छा डांस करता हैं ” ,,,, यह सोचकर उसने खुद को सांत्वना दी,,,,,,

हो नशीली है रात
हो हाथों में हाथ
नाचें-गाएँ साथ
Disco Deewane
Aahaa aahaan

कुछ देर तक मानव और आन्या का डांस चलता रहता हैं और फिर म्यूजिक बंद हो जाता हैं,,,,,,,,

म्यूजिक रुकते ही आन्या हड़बड़ाकर खुद को सँभालते हुए तेज कदमो से स्टेज से उतर जाती है और मौसी के पास जाकर खड़ी हो जाती हैं,,,,, उसका दिल बहुत ज्यादा घबरा रहा था और मानव का रवैया उसे किसी अनिष्ट के होने का संकेत दे रहा था ,,,, “अभी जो कुछ भी हुआ सही नहीं हुआ,,,,,पता नहीं इन्दर क्या सोच रहा होगा ,,,,हे भगवान ये सब क्यों हो गया ,,,,,,”, उसने मन ही मन सोचा ,,,,,घबराहट और गुस्से से उसकी आँखें भर आई थी मगर इतने सारे लोगो के बीच खड़े होने के कारण उसने ना चाहते हुए भी खुद को जैसे तैसे संभाल ही लिया ,,,,,,

तभी इन्दर उसके पास आता ,,,,,,और उससे बहुत अच्छे से हंसकर बातें करने लगता हैं तो आन्या थोड़ा सहज हो जाती है,,,,,,,,”अरे इन्दर तो बिलकुल नार्मल हैं ,,,, मैं बेकार ही इतना परेशान हो रही थी,,,,,, इसका मतलब मानव की साथ मेरा डांस करना उसे बुरा नहीं लगा ,,,,थैंक गॉड ,,,” , उसने मन ही मन सोचा और फिर इन्दर की तरफ देखकर धीरे से मुस्कुराई,,,,,तो इन्दर ने भोहे उचकाकर उसे पूछा “क्या हुआ ?”, तो उत्तर में वो गर्दन “ना” में हिला कर बस मुस्कुरा दी ,,,,,,

कुछ देर दोनों यू ही खड़े रहे ,,,,,,, फिर आन्या ने धीरे से इन्दर से पूछा, “इन्दर ,,,,आप नाराज तो नहीं हैं ना मुझसे ? वो मैं डांस फ्लोर पर लास्ट में ,,,,,,,”, उसकी बात पूरी भी नहीं हुई थी कि इन्दर बीच में ही बोल पड़ा , “नाराज किस बात पर ,,,,,,वो तो गेम था ना बस,,,,,,,, वैसे बधाई हो तुम जीत गयी,,,,,,”, कहकर इन्दर मुस्कुराया , फिर कुछ पल रूककर बोला , “हाँ मुझे थोड़ा तो जलन हुई थी मगर सिर्फ इस बात की कि काश लास्ट में तुम्हारे साथ मानव की जगह मैं होता ,,,,,,,,सच कहूं तो जलन भी क्या मैं तो डर ही गया था कि सब तुमको मानव का पार्टनर ही ना समझ ले,,,,,,,, “, कहकर इन्दर मजाक में हसने लगा तो उसकी बातें सुनकर आन्या थोड़ा असहज हो गयी और ये सोचकर घबरा गयी कि अगर इन्दर को वाकई सब कुछ पता लग गया तो क्या होगा ,,,,,,,,
तभी उसकी नजर थोड़ा दूर खड़े मानव पर पड़ी , जो धीरज और संध्या के साथ खड़ा था और लोग आ आ कर उसे जीतने की बधाईया दे रहे थे ,,,,,,,मगर वो था कि वहां से खड़ा हुआ भी वो लगातार आन्या को ही घूर रहा था , आन्या की उसपर नजर पड़ते ही वो आन्या को देखकर तिरछा मुस्कुराया मानो कह रहा हो कि,,, “हाँ जी , मिस आन्या , कैसा लगा ये झटका , अब तो तुम तैयार रहो,,,,, आगे आगे देखो होता हैं क्या ,,,,,,”
उसे इस तरह मुस्कुराता देख आन्या गुस्से और घृणा से अपना मुँह झटक कर वहां से हटा लेती हैं , “कैसा है ये इंसान , उस दिन पार्किंग में इतना कुछ होने के बाद भी , मेरे मना करने के बाद भी अभी तक मेरे पीछे पड़ा हैं ,,,, इसे क्यों नहीं आता समझ , क्यों जहर घोलने पर तुला है ये मेरी जिंदगी में ,,,,,,और एक मैं हूँ कि अभी भी इसी का भला सोच रही थी ,,,,,”, आन्या मन ही मन ये सब सोच कर बैचैन हुई जा रही थी,,,,,,,कि तभी इन्दर की आवाज ने उसका ध्यान खींचा ,
“क्या सोचने लगी मैडम,,,,,,,, अब तो पूरी पार्टी ख़तम होने वाली हैं लोग भी जाने शुरू हो गए हैं कम से कम अब तो दे दो मेरा गिफ्ट ,,,,,,,ये बेचारा कब से आस लगाए खड़ा हैं ,,,,”, यह कहकर इन्दर शरारत से मुस्कुराया तो आन्या को भी हसी आ गयी ,,,,, “हाँ हाँ देती हूँ ना , पर यहाँ दूंगी क्या ? ये देखो कितने लोग हैं , नहीं नहीं कही और जहा कोई ना हो ,,,,,,,”, कहकर आन्या शरमाई ,,,,,,,,
“ठीक हैं फिर मैं सोचकर बताता हूँ ,,,,,,थोड़ा टाइम दो ,,,,”, इन्दर खुशी से फूलते हुए बोला ,,,,
इतने में इन्दर के पास रवि आकर उसे खींचता हुआ सा बोला, “अरे मेरे मजनू , आ अब थोड़ी देर हमारे साथ भी बैठ ले ,,,,,, वो देख वहां सारे बुला रहे है बर्थडे बॉय को ,,,,,”, रवि ने ड्रिंक काउंटर की तरफ इशारा करके कहा , जहा इन्दर के बाकि दोस्त और मानव पहले से बैठे हुए थे,,,,,,
“अभी आता हूँ आन्या , तुम इतने मौसी की पास बैठो ,,,,,”, हसते हुए इन्दर ने आन्या से कहा और फिर रवि के साथ उस ओर बढ़ गया,,,,,,आन्या भी मौसी के पास आकर बैठ गयी ,,,,,,
इधर , इन्दर को ड्रिंक काउंटर की ओर आता देख मानव ने एक वेटर को इशारा किया ओर उसके हाथ में चुपके से एक स्लिप और ५०० का नोट रखकर कान में कुछ कहा ,और फिर वो वेटर मुस्कुराता हुआ वहां से चला गया ,,,,,,,फिर मानव खुद भी वहां से नदारद हो गया।

इन्दर अब वहां पहुंचकर अपने सारे दोस्तों के साथ मस्ती करने में बिजी हो चुका था ,,,,, कुछ देर बाद वो वेटर चुपचाप आन्या के पास पहुंचा और वो स्लिप उसे पकड़ा दी , “ये किसने दी ,,,,”, आन्या ने पूछा , तो वेटर मुस्कुराया और ड्रिंक करते इन्दर की ओर इशारा कर दिया , आन्या ने वो पेपर लेकर चुपके से अपनी मुट्ठी में भींच लिया और फिर उसे धीरे से खोलकर पढ़ने लगी ,,,,”मैं बाहर टेरिस पर तुम्हारा वेट करूँगा ,,,,”, आन्या ने वो पेपर पढ़कर इन्दर की ओर देखा ,,,,,,आन्या को अपनी ओर देखते हुए देख इन्दर शरारत में मुस्कुराया ,,,,,,,,,, तो आन्या को लगा की ये स्लिप वाकई इन्दर ने दी हैं, वैसे भी थोड़ी देर पहले उनकी अकेले मिलने वाली बात हो ही रही थी तो यह सोचकर आन्या ने मुस्कुरा कर हाँ में नजरे झुका ली।
इधर कुछ देर बाद वो वेटर अब इन्दर के पास गया और उससे बोला “सर वहां रिसेप्शन पर आपके लिए कोई पार्सल आया हैं ” , और फिर यह कहकर वो वहां से चला गया , इन्दर अपने दोस्तों को “एक्सक्यूज़ मी”, बोलकर वहां से रिसेप्शन की ओर बढ़ गया ,,,,,
इधर जब आन्या ने नजर घुमाकर ड्रिंक काउंटर पर देखा तो वहां इन्दर को ना पाकर उसने मन ही मन सोचा , “अच्छा जी तो आप टेरेस पर पहुंच भी गए , बहुत जल्दी हो रही हैं आपको अपना गिफ्ट लेने की,,,,,,”, यह सोचकर , इन्दर से अकेले में मिलने के ख्याल से ही अनायास ही उसके होंठो पर एक बड़ी सी मुस्कराहट आ गयी ,,,,,,
“मैं अभी आती हूँ मौसी ,,,,,,”, यह बोलकर आन्या टेरेस की तरफ बढ़ गयी जहाँ मानव पहले से ही टेरेस पर आन्या का इन्तजार कर रहा था,,,,,,,,

क्रमश :

रूचि जैन

आशा करती हूँ आप लोगो को ये कहानी पसंद आ रही होगी , आप लोग भी आन्या और इन्दर के प्यार के इन एहसास को खुलकर महसूस करे और उन हर पलों को जिए।।।।।। आप लोगो के सुझाव का सदैव स्वागत हैं ,
😉😉😁

Leave your valuable Comment

error: Content is protected !!